एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया

author-image
एडिट
New Update
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। हरमनप्रीत के दो और आकाशदीप के एक गोल की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 3-1 से मात दी।इस मैच में भारत ने पहले क्वार्टर में ही गोल करके बढ़त बना ली थी और कभी भी पाकिस्तान को वापसी का मौका नहीं दिया। इस जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया है।

ऐसे जीती बाजी

मैच में पाकिस्तान के जुनैद ने एक गोल किया। हरमनप्रीत ने दो बार पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया और एक-एक गोल किया। भारत के लिए दूसरा गोल आकाशदीप ने किया और टीम इंडिया को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाकिस्तान के जुनैद मंजूर ने गोल कर भारत की बढ़त को कम किया। हालांकि बाद में हरमनप्रीत ने इस मैच में दूसरा गोल कर भारत को 3-1 की बढ़त दिला दी, जो कि निर्णायक साबित हुई। 

पहले मैच के बाद भारतीय टीम ने की वापसी

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाया था। उसने पहले मैच में कोरिया को वापसी का मौका दिया और आखिर में यह मैच 2-2 से ड्रॉ पर छूटा। हालांकि टीम इंडिया अगले मैच में बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ पूरी तरह से बदली हुई नजर आई और उन्होंने एकतरफा मुकाबले में 9-0 से जीत दर्ज की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को भी 3-1 से हराया।

2018 में दोनों टीमें रहीं थी संयुक्त विजेता

मस्कट में खेले गए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

India To Beat Pakistan By 3-1 In Asian Champions Trophy
Advertisment